मढ़ौरा में धेनुकी से सरकारी गाछी तक सड़क हुई अतिक्रमण मुक्त

एसडीओ के निर्देश पर अंचल एवं नगर प्रशासन के संयुक्त पहल से शनिवार को नगर क्षेत्र के धेनुकी से सरकारी गाछी बाजार तक के अतिक्रमण को हटाया गया.

By ALOK KUMAR | December 20, 2025 10:16 PM

मढ़ौरा. एसडीओ के निर्देश पर अंचल एवं नगर प्रशासन के संयुक्त पहल से शनिवार को नगर क्षेत्र के धेनुकी से सरकारी गाछी बाजार तक के अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे दुकानदारों और मकान मालिकों द्वारा बनायी गयी सिढ़ी और अन्य पक्का निर्माण को भी तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस संबंध में मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का पूर्व से निर्देश प्राप्त था. नगर प्रशासन के द्वारा भी दुकानदारों एवं मकान मालिकों से सड़क क्षेत्र का किये गये अतिक्रमण को हटा लेने का सूचना प्रसारित करवाया गया था. निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण नही हटाने पर कार्रवाई की गयी है. बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई चरणबद्ध तरिके से आगे भी जारी रखी जायेगी. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में धेनुकी से सरकारी गाछी तक एसएच 73 के दोनों किनारे किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है