Samastipur News:छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगी अनमाेल घड़ी
दसवीं, बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के दैनिक गतिविधि पर आधारित फिल्म अनमोल घड़ी छात्रों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने वाली है.
Samastipur News: समस्तीपुर :
दसवीं, बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के दैनिक गतिविधि पर आधारित फिल्म अनमोल घड़ी छात्रों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने वाली है. इसमें मनोरंजन के साथ अपनी भाषा, संस्कृति और विरासत को समृद्ध बनाने का प्रयास किया गया है. उक्त बातें अनमोल घड़ी फिल्म के पोड्यूशर चेतना झाम्ब ने कही. वह रविवार को शामखी इंटरनेटमेंट के बैनरतले अनमाेल घड़ी फिल्म के प्रमोशन को लेकर शहर के हरपुर एलौथ स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता काे संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अनमोल घड़ी फिल्म के अधिकतर कलाकार और तकनीकी टीम समस्तीपुर जिला के हैं. अनमोल घड़ी फिल्म को भोजपुरी भाषा में साफ-सुथरी, पारिवारिक और प्रेरणादायक बनाया जा रहा है. इससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मौके पर फिल्म के निर्देशक चंद्रकांत पांडेय, अभिनेता फूल सिंह समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
