यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 70 हजार रुपये का वसूला जुर्माना

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | December 26, 2025 9:59 PM

छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कुल 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें 15 वारंटी भी शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के 13, वारंट के 15, शराब कारोबार के तीन, हत्या के प्रयास के तीन, आर्म्स एक्ट के चार, खनन के तीन, पशु क्रूरता एक्ट के एक, चोरी के एक, लूट के एक तथा झपटमारी के एक आरोपित शामिल हैं. अभियान के क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 38 वाहनों से 70,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 687.64 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी, जिसमें 226 लीटर देसी एवं 461 .64 लीटर विदेशी शराब शामिल है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक मोटरसाइकिल, नाव, स्कूटी, इ-रिक्शा, मोबाइल फोन, साइकिल, नौ छोटे बछड़े, दो पिकअप वाहन, एक ट्रक, एक टेंपो, एक अपहृता तथा पीला बालू लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है