Saran News : पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड चेतन परसा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाड को गिरफ्तार कर लिया.

By ALOK KUMAR | September 28, 2025 9:36 PM

परसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा लगता रहे शराब की तस्करी की जा रही है. इसी क्रम में परसा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड चेतन परसा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाड को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार शराब तस्कर दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहो गांव निवासी जयनारायण राम का पुत्र सुरेश राम बताया जाता है. वही स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरपुर परशुरामपुर से फरार चल रहे दो कोर्ट वारंटीयों को गिरफ्तार कर रविवार को छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया.गिरफ्तार कोर्ट वारंटीयो मे स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरपुर परशुरामपुर गांव निवासी अशर्फी साह का पुत्र हरेंद्र साह तथा सत्यनारायण राय का पुत्र सुदर्शन राय बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है