पुलिस ने अपराधी सिद्धार्थ पांडेय को किया गिरफ्तार

पुलिस को चुनाव से पहले अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों में शामिल सिद्धार्थ पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By ALOK KUMAR | October 7, 2025 10:22 PM

छपरा. पुलिस को चुनाव से पहले अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों में शामिल सिद्धार्थ पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ पांडेय को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया गया है. सिद्धार्थ पांडेय मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर का निवासी है और वह लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके खिलाफ अब तक पाँच से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने साफ किया कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान शांति एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया है. टॉप अपराधी की गिरफ्तारी के साथ ही, जिले के कोपा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान एक सक्रिय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है