शराब की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक

थाना परिसर मे मंगलवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में शराब के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कूरियर व ट्रांसपोर्टर के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई.

By ALOK KUMAR | October 7, 2025 10:20 PM

मशरक. थाना परिसर मे मंगलवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में शराब के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कूरियर व ट्रांसपोर्टर के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी को रोकना एवं स्प्रिट को रोकना एवं स्प्रिट कारोबारियों पर लगाम लगाना था. बैठक में शामिल सभी लोगों से इस बिंदु पर सबका मन्तव्य लिया गया. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शराब की तस्करी लाने और ले जाने वाले को बख्शा नही जायेगा. ग्रामीण एसपी ने आम लोगो से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करे. बैठक मे शामिल मशरक बाजार के व्यवसायियो ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्केट मे गश्ती बढाने को कहा. ताकि चोरी जैसी घटनाओ को रोका जा सके. बैठक में मशरक डीएसपी संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर इंद्रदेव महतो, प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल सहित अन्य पुलिस पदाथिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है