साहेबगंज सब्जी मंडी में चला निगम का बुलडोजर, तोड़े गये 70 अवैध निर्माण
बीते तीन माह के अंदर नगर निगम और जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र के साहेबगंज सब्जी मार्केट में 5वीं बार अभियान चलाया.
छपरा. बीते तीन माह के अंदर नगर निगम और जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र के साहेबगंज सब्जी मार्केट में 5वीं बार अभियान चलाया. दूसरे चरण के तहत शनिवार को 13वें दिन एक बार फिर यहां अभियान चला. इस बार स्थिति कुछ अलग दिखायी दी. बुलडोजर का भय दिखा. जेसीबी को देखते ही सड़क पर दुकान लगाये ढाई सौ से अधिक दुकानदार कुछ मिनट में ही रफू चक्कर हो गये. इसके बाद तो पूरा सड़क ही खाली हो गया. करीब 70 स्थाई अवैध निर्माण भी हटाये गये.
अभियान के बाद सबसे बड़ा बदलाव यह दिखा की जिस रोड में चलने भर की जगह नहीं थी वहां 20 से 25 फीट चौड़ी सड़क दिखने लगी. यह रोड था साहिबगंज पोस्ट ऑफिस से लेकर मोना रोड सब्जी मंडी तक का. इसके आगे भी अभियान चला जहां सड़क बिल्कुल साफ सुथरा दिखा. हालांकि नगर निगम के कर्मियों ने जहां भी थोड़ी बहुत अवैध कब्जा देखा बुलडोजर भिड़ा दिया. इसके बाद तो हड़कंप ही मच जा रहा था.कुछ दुकानदारों पर नगर निगम को करनी होगी कड़ी कार्रवाई
नगर निगम ऐसे दुकानदारों की सूची बना रहा है जो अपने आगे ठेला या खुमचा वालों को किराये पर नगर निगम की जमीन और नाला दे देते हैं. नगर निगम के अधिकारियों के सामने यह बात सामने आई की कई स्थाई दुकानदार अपने दुकान के सामने की नगर निगम की जमीन या सड़क को किराये पर देकर अच्छी खासी कमायी करते हैं. कोई महीना कमाता है तो कोई प्रतिदिन की वसूली करता है. शायद यही कारण है कि जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है तो सबसे अधिक विरोध स्थाई दुकानदार ही कर रहे हैं. हालांकि कई स्थाई दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को काफी सार्थक बताया और लगातार चलाए जाने की मांग की.
नाले के ऊपर बने अतिक्रमण थे अधिक
अधिकारियों के निशाने पर सबसे अधिक वैसे दुकानदार और मकान मालिक थे जिन्होंने नाले के ऊपर सीढ़ी और छज्जा आदि स्थाई रूप से बना लिया था. नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार सिटी मैनेजर अरविंद कुमार और वेद प्रकाश बरनवाल ने किसी एक कि नहीं सुनी और जहां भी नाले और सड़क के ऊपर अवैध निर्माण देखा सीधे बुलडोजर चलवा दिया. इस दरमियां कुछ दुकानदारों और मकान मालिकों ने विरोध शुरू किया तो नगर निगम ने मेजरमेंट करनी शुरू कर दी, इसके बाद तो ऐसे दुकानदारों और मकान मालिकों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थी. क्योंकि मेजरमेंट के बाद निगम का जमीन मकान मालिक और दुकान दार के कब्जे में आ रहा था. यह कार्रवाई साहेबगंज चौक से सब्जी मार्केट होते हुए साढा ढाला मछली मार्केट तक चला.सोमवार को यहां चलेगा अभियान
सोमवार को साढा ढाला मछली मार्केट से योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक से थाना चौक तक अभियान चलेगा. सोमवार को अरसद ईमाम, उप नगर आयुक्त, रविकान्त सिंह, कार्यपालक सदर दण्डाधिकारी, अभिजीत राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,पुअनि विजय बहादूर सिंह, पीटीसी जीतेन्द्र कुमार, नगर थाना से एवं दो सेक्शन सशस्त्र बल तथा 15 पुरुष, 10 महिला पुलिस बल लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
