पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुपालकों के बीच दवा का किया गया वितरण

प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के बेलहरी गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग ने पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया.

By ALOK KUMAR | January 16, 2026 10:42 PM

तरैया. प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के बेलहरी गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग ने पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया. पशु बांझपन निवारण शिविर का उद्घाटन भागवतपुर मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने किया. डेयरी, मत्स्य व पशु संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुपालकों के बीच पशुओं ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां पशु विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी तथा पशुपालकों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी तरैया डॉ नवीन, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मकेर डॉ ब्रजभूषण सिंह, सहायक बबन सिंह, डाटा ऑपरेटर विपुल कुमार, विवेक राय, दिलीप मांझी, अजय सिंह, रामकुमार गुप्ता, पवन तिवारी, पशुपालक शिव नारायण राय, मोख्तार राय, दुर्गा राय, राजू राय, सुखल साह, मुंशी राय, जगदीश राय समेत अन्य पशुपालक शिविर में पशुओं के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है