रामानंदन हाइस्कूल योगियां में टैब से पंजीकरण शुरू
शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में टैब से हाजिरी बनाने के लिए स्कूलों में शुक्रवार से पंजीकरण का काम प्रारंभ हो गया.
रसूलपुर/एकमा. शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों में टैब से हाजिरी बनाने के लिए स्कूलों में शुक्रवार से पंजीकरण का काम प्रारंभ हो गया. टैब से हाजिरी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों में भी उत्सुकता देखी गयी. असहनी पंचायत के रामानंदन हाइस्कूल योगियां में विभाग द्वारा प्रदत्त तीन टैबों से अलग-अलग पंजीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ. प्रधानाध्यापक लाल बाबू यादव ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक और छात्रों का गुरूवार को उनके स्कूल में पंजीकरण का कार्य पुरा कर लिया गया. टैब से उपस्थिति बनने से छात्र-छात्राओं को स्कूलों से मिलने वाली आर्थिक सहायता में पार्दर्शिता आयेगी. इससे स्कूलों में पहले से ज्यादा उपस्थिति छात्र-छात्राओं की होगी. हालांकि टैब पंजीकरण से शिक्षत्तर कर्मचारियों को जोड़ने का कोई निर्देश नहीं मिला है जिसको लेकर वे सब हतोत्साहित हैं. आदेशपाल उदय शंकर ने बताया कि शिक्षा विभाग से आदेशपाल, लेखापाल आदि को टैब पंजीकरण और मोबाईल से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनने से उन सबों में गहरी निराशा है. पंजीकरण कार्य में कंप्यूटर शिक्षक अतुल कुमार शिक्षक हर्षवर्धन यादव, राहुल गुप्ता, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
