Saran News : निर्माण वाले इलाकों में दो शिफ्ट में पानी के छिड़काव का मेयर ने दिये निर्देश
Saran News : शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे डबल डेकर निर्माण कार्यों के कारण स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को भारी धूल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
छपरा. शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे डबल डेकर निर्माण कार्यों के कारण स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को भारी धूल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह धूल सुबह से लेकर देर रात तक उन इलाकों के मुख्य मार्गों और आसपास के गलियों में फैल रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई मोहल्लों के निवासियों ने इस बारे में नगर आयुक्त और मेयर से शिकायत की है, जिसके बाद मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने निर्माण कार्य वाले इलाकों में पानी के छिड़काव के लिए दो शिफ्टों में नियमित कार्यक्रम की घोषणा की है. मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि पहले भी इस प्रकार के निर्देश दिये गये थे, लेकिन बीच में कुछ अनियमितताएं सामने आई थीं. अब उन्होंने सुनिश्चित किया है कि सुबह और शाम के समय में शहर के मौना चौक से तेलपा टैक्सी स्टैंड तक, डबल डेकर निर्माण कार्य वाले इलाके में सड़क के दोनों लेनों में पानी का छिड़काव किया जायेगा. इसके अलावा, मेवालाल चौक से मौना चौक के बीच पायलिंग का काम चलने के कारण सड़क किनारे भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गयी है, जो अब धूल बनकर उड़ रही है और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. इस मिट्टी को हटाने के आदेश दिये गये हैं, साथ ही पानी के छिड़काव का काम भी चालू किया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि रामनवमी से एक दिन पहले शोभायात्रा के दौरान भी इस इलाके से मिट्टी को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी थी, लेकिन अभी भी सड़क पर मिट्टी की मोटी परत जमी हुई है, जो वाहनों के चक्कों से धूल में बदल रही है. मेयर ने यह आश्वासन दिया कि पानी के छिड़काव और सफाई कार्यों की समय-समय पर निगरानी की जायेगी ताकि समस्या का समाधान किया जा सके. इसके अलावा, शहर के विभिन्न मोहल्लों से कचरा उठाव की समस्या भी सामने आई थी, जिसमें यह शिकायत थी कि सफाई गाड़ी सुबह समय पर नहीं पहुंच रही है. इस पर मेयर ने सफाईकर्मियों और जमादारों को गाइडलाइन जारी की है, ताकि इस मुद्दे का समाधान किया जा सके और शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
