Saran News : भूमि विवाद का मामला थाना पहुंचा, अगले जनता दरबार में सुलझाने का निर्णय

मशरक थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत सनकौली गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद का मामला थाना पहुंचा.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 9:43 PM

मशरक.

मशरक थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत सनकौली गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न भूमि विवाद का मामला थाना पहुंचा. इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए आगामी जनता दरबार में दोनों पक्षों को अपना-अपना जमीनी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने दोनों पक्षों के लोगों के साथ घंटों विचार-विमर्श किया और विवाद को शांत कराया. मशरक थाना में दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क रखे. गंभीरता से विचार-विमर्श के बाद यह तय हुआ कि अगली बार जनता दरबार में पक्ष अपनी जमीन के कागजात लेकर आयेंगे तब तक दोनों पक्ष विवाद से दूर रहेंगे और किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करेंगे. थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि कानून का पालन न करने पर दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि प्रशासन इस विवाद पर पूरी नजर रखे हुए है और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सतर्क है. पहले भी विवाद के दौरान मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी अमरनाथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर चुके हैं. पुलिस बल अब भी इलाके में तैनात है ताकि शांति बनी रहे. जानकारी के अनुसार सनकौली गांव में दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद के कारण तनाव उत्पन्न हुआ था, जिसे प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास से फिलहाल काबू में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है