रिविलगंज–विशुनपुरा बाइपास सह मरीन ड्राइव परियोजना को मिली रफ्तार
रिवीलगंज–विशुनपुरा बाइपास सह मरीन ड्राइव के नाम से चर्चित प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना अब तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है.
छपरा. रिवीलगंज–विशुनपुरा बाइपास सह मरीन ड्राइव के नाम से चर्चित प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना अब तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है. नये साल 2026 में इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर तेजी से काम शुरू होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन ने सड़क निर्माण की दिशा में दो अहम कदम पूरे कर लिए हैं, जबकि तीसरा कदम गजट प्रकाशन के रूप में जल्द सामने आयेगा. इसके बाद नोटिस, मुआवजा भुगतान और अन्य प्रक्रियाएं पूरी होते ही निर्माण कार्य को गति मिल जायेगी. इस पूरी परियोजना में जिला प्रशासन की नजर सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट पर टिकी हुई थी. अब एजेंसी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट सकारात्मक पायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत सेक्शन-11 के अंतर्गत गजट का प्रकाशन हो चुका है. अब सेक्शन-19 के तहत गजट प्रकाशन शेष है. इसके बाद प्रभावित रैयतों को नोटिस जारी कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
इन गांवों से होकर गुजरेगी सड़क
गोदना, समस्तीपुर, सिमरिया, नवाजी टोला, दीलिया रहीमपुर, जान टोला, जैल शहर, चकिया, पुरवारी रोजा, पश्चिमी रोजा, जलालपुर, मखदुनगंज, घेंघटा, खलपुरा बाला, शेरपुर, पश्चिमी तेलपा और पूर्वी तेलपा गांवों से होकर यह सड़क गुजरेगी.
रिवर फ्रंट के रूप में होगा विकास
ऑफ द रिकॉर्ड अधिकारियों के अनुसार, बाइपास निर्माण के बाद इसे रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएयेगा. इसके तहत करीब 21 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा, जिसमें रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, पार्किंग, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क, सांस्कृतिक व मनोरंजन केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. छठ महापर्व के दौरान आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है.आगे की कार्रवाई भू-अर्जन विभाग द्वारा की जा रही है
कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन की रिपोर्ट सकारात्मक आयी है और प्रथम चरण के गजट का प्रकाशन हो चुका है. आगे की कार्रवाई भू-अर्जन विभाग द्वारा की जा रही है. वहीं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं की जा रही हैं. जल्द ही बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी.पूरी परियोजना एक नजर में
रिवीलगंज से विशुनपुरा तक 21 किमी लंबी फोरलेन बाइपास सड़कसड़क की चौड़ाई 45 फीट18 गांव सड़क निर्माण से प्रभावित
कुल 127.54 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
