छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी.
छपरा. गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी. मुख्य समारोह राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन प्रातकाल में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व तैयारी करने को कहा गया. मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की झांकी निकाली जायेगी. उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा झांकी के विषयवस्तु एवं प्रस्तुतिकरण पर निर्णय लिया जायेगा. परेड के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया. पूर्व रिहर्सल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिये उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता की एक समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा. दोपहर में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. संध्या में प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके प्रस्तुतिकरण केलिये कलाकारों या दल एवं की जाने वाली प्रस्तुति का निर्धारण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जायेगा, इसके लिये पूर्व से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. विभिन्न महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारीगण भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही साफ सफाई को लेकर नगर निगम को निदेश दिया गया. आमंत्रण पत्र के मुद्रण एवं वितरण, आने वाले अतिथियों के बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया. सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. कब कहां होगा झंडोत्तोलन राजेन्द्र स्टेडियम में 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जायेगा. राजेंद्र स्टेडियम अवस्थित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा शानदार झांकी का प्रदर्शन एवं पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा. 9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. 9:55 बजे पूवाह्न में सारण समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. 10:15 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय भवन पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. 10:25 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.10:50 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. 11:30 बजे पूर्वाह्न में जिला पदाधिकारी सारण के साथ-साथ जिला के वरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा विभिन्न महादलित समुदाय के टोला गांव में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा. झंडॉतोलन का कार्यक्रम 12 बजे के पहले पूरा कर लेना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
