Saran News : छपरा जंक्शन पर अवैध वेंडरों की बढ़ रही मनमानी, नाबालिग भी खुलेआम कर रहे बिक्री

Saran News : जंक्शन पर अवैध वेंडरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक ओर आरपीएफ अवैध वेंडरों पर कार्रवाई का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी मौजूदगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:26 PM

छपरा. जंक्शन पर अवैध वेंडरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक ओर आरपीएफ अवैध वेंडरों पर कार्रवाई का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी मौजूदगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. खासतौर पर नाबालिग वेंडरों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. अवैध वेंडरों की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि वे यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन वेंडरो को हिरासत में लिया था. वही स्टेशन अब अवैध वेंडरों का प्रमुख ठिकाना बन चुका है. बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों गोंडा, देवरिया, गोरखपुर और बिहार के गोपालगंज, सीतामढ़ी, समस्तीपुर आदि क्षेत्रों से अवैध वेंडर यहां खाद्य पदार्थ बेचने पहुंच रहे हैं. वही आरपीएफ की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद इनकी संख्या में कमी आने के बजाय तेजी से वृद्धि हो रही है. कई वेंडर मेडिकल प्रमाणपत्र और लाइसेंस के साथ भी अवैध बताये जा रहे हैं, जबकि कई ऐसे हैं जो बिना लाइसेंस और बिना वर्दी के ही खुलेआम खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं. वही सबसे चिंताजनक स्थिति नाबालिग वेंडरों की है, जो पानी से लेकर अन्य पेय और खाद्य सामग्री की बिक्री कर रहे हैं. वही आरपीएफ द्वारा समय-समय पर नाबालिगों को रेस्क्यू किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी वे स्टेशन पर दोबारा नजर आते हैं. इससे न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने बताया कि सभी वेंडर का मेडिकल जांच नियमित तौर पर किया जाता है अगर इस तरह की सूचना मिल रही है तो वैसे वेंडरो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है