Saran News : पीजी व स्नातक की परीक्षा की गाइडलाइन आज होगी जारी
दशहरा के अवकाश के बाद चार अक्टूबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय खुलेगा. इसके साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में भी वर्ग संचालन व कार्यालय में काम का शुरू हो जायेगा.
छपरा. दशहरा के अवकाश के बाद चार अक्टूबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय खुलेगा. इसके साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में भी वर्ग संचालन व कार्यालय में काम का शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय खुलते ही सबसे पहले परीक्षा समिति की बैठक होगी. जिसमें आगामी स्नातक व पीजी की परीक्षाओं के संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया जायेगा. विदित होकर नौ अक्टूबर से स्नातक सेकंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 ( चार वर्षीय सीबीसीएस) की परीक्षा शुरू हो रही है.
कॉलेज खुलते ही सभी केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को अपडेट किया जायेगा. इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पूर्व में ही सभी कॉलेज के प्राचार्यों को नोटिफिकेशन जारी किया है. स्नातक की परीक्षा के लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज में 17 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए छपरा के सभी पीजी कॉलेज व जेपीयू के पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राओं का केंद्र विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन को बनाया गया है. जबकि सीवान व गोपालगंज के छात्रों का परीक्षा केंद्र राजा सिंह कॉलेज सीवान को बनाया गया है. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पूर्व में ही सभी कॉलेजों और पीजी विभागों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है. वहीं छात्र-छात्राओं को भी व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल भेजा जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय खुलते ही अगले एक-दो दिनों में इन दोनों परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड छात्र-छात्राओं को कॉलेज के माध्यम से प्राप्त होगा. वहीं परीक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी होगा. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो इसके लिए छपरा, सीवान व गोपालगंज तीनों ही जगह पर ऑब्जर्वर की अलग-अलग टीम बनायी जायेगी. वहीं इन दोनों सत्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी हो जायेगा.पीजी में नामांकन की दूसरी लिस्ट होगी जारी
पीजी सत्र 2024-26 के अंतर्गत पहली सूची में शामिल छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया 27 सितंबर को ही क्लोज हो गयी थी. वहीं पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत जो सीट रिक्त है. उन पर दूसरी मेधा सूची भी जारी की जायेगी. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट में शामिल करीब 60 फीसदी छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन कराया है. 40 फीसदी छात्र-छात्राओं ने किसी कारण नामांकन नहीं लिया. वैसे छात्र-छात्राओं को अब दोबारा नामांकन का अवसर नहीं मिलेगा. वहीं जिन छात्र-छात्राओं ने पूर्व में पीजी में नामांकन के लिए अप्लाइ किया है और उनका नाम पहली लिस्ट में नहीं आया. उन्हें अब बची हुई सीटों पर दूसरी लिस्ट में शामिल किया जायेगा. जिन छात्रों का नामांकन पहली लिस्ट में हो चुका है. उनकी कक्षाएं भी 6 अक्टूबर से शुरू हो जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
