मारपीट मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार व दो कोर्ट वारंटी भेजे गये जेल
परसा थाना कांड संख्या 43/24 से जुड़े मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को परसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परसा. परसा थाना कांड संख्या 43/24 से जुड़े मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को परसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय मुजफ्फर गांव निवासी शिवनाथ राय के पुत्र ओमप्रकाश राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे सराय मुजफ्फर गांव से गिरफ्तार कर रविवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, परसा थाना क्षेत्र में लंबित मामलों को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के पचलख लालापुर गांव में छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कोर्ट वारंटियों में पचलख गांव निवासी स्वर्गीय राम ईश्वर महतो के पुत्र रामबाबू महतो और छोटेलाल महतो शामिल हैं. दोनों को रविवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों और कोर्ट वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जायेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
