Saran News : लौंवा के किसान का आमरण अनशन खत्म, विधायक ने पिलाया नीबू पानी

Saran News : मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय, राजद नेता सिपाही लाल महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और किसान के अनशन को खत्म कराने में मदद की. पूर्व विधायक ने नींबू पानी पिलाकर किसान का आमरण अनशन 24 घंटे बाद खत्म कराया.

By ALOK KUMAR | April 8, 2025 9:26 PM

तरैया. पोखरेड़ा पंचायत के लौंवा गांव के निवासी किसान और आत्मा के अध्यक्ष भिखारी राय के खलिहान में रविवार की सुबह लगभग चार बजे आग लगाकर 600 गेहूं के बोझे जला दिये गये. इस घटना के बाद किसान ने न्याय की मांग के लिए अंचल कार्यालय में शिकायत की, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. प्रशासन के इस रवैये से तंग आकर भिखारी राय ने सोमवार को अपने परिवार के साथ खलिहान में आमरण अनशन शुरू कर दिया. किसान के आमरण अनशन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी. सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद प्रशासन की नींद खुली और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सीओ पंकज कुमार सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय, राजद नेता सिपाही लाल महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे और किसान के अनशन को खत्म कराने में मदद की. पूर्व विधायक ने नींबू पानी पिलाकर किसान का आमरण अनशन 24 घंटे बाद खत्म कराया. किसान भिखारी राय ने बताया कि वह मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत उन्नत किस्म के बीज लेकर गेहूं की फसल उपजा रहे थे. शनिवार को उन्होंने अपनी गेहूं की फसल की कटाई की और खलिहान में लगभग 600 बोझे एकत्रित किये थे. रविवार की सुबह करीब चार बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इन बोझों में आग लगा दी, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ. किसान भिखारी राय ने इसके बाद अंचल कार्यालय में शिकायत की और मुआवजे की मांग की, लेकिन वहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस दुर्व्यवहार के बाद किसान ने यह कदम उठाया और अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है