कार्रवाई से पहले ही दरियापुर में अतिक्रमणकारियों ने खुद हटायीं दुकानें
प्रखंड में प्रशासन के बुलडोजर के खौफ से दुकानदार अपनी अपनी दुकानें सरकारी जमीन से हटाने लगे.
दरियापुर. प्रखंड में प्रशासन के बुलडोजर के खौफ से दुकानदार अपनी अपनी दुकानें सरकारी जमीन से हटाने लगे. गुरुवार को दिन भर दुकानदार सरकारी जमीन से अपनी अपनी दुकानें हटाते नजर आए. बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने बेला रेल पहिया कारखाने से दरियापुर मुख्य बाजार तक बजाप्ता माइक द्वारा 18 दिसंबर से सभी अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की थी. बुधवार तक दुकानदार सभी दुकानदार स्थिर रहे, लेकिन गुरुवार की सुबह उनमें प्रशासन का खौफ दिखा. अधिकांश अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन से अपना अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए. हालांकि की कुछ दुकानदार अभी भी इसमें लापरवाही दिखा रहे हैं. इधर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार से शुरू नहीं कर पाया. सीओ जयंत कुमार गौतम ने बताया कि 25 दिसंबर के बीच कभी भी अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो सकता है. इधर सड़कों से कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटा लिए जाने के बाद राम परीक्षण चौक का दृश्य ही बदल गया है. जाम की स्थिति से आज से ही निजात मिलनी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
