Saran News : दशहरा मेला के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक रूट चार्ट
सोमवार से माता के पट खुलने के साथ ही छपरा शहर में दशहरा मेला को लेकर भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है.
छपरा. सोमवार से माता के पट खुलने के साथ ही छपरा शहर में दशहरा मेला को लेकर भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और मेला देखने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक विस्तृत रूट चार्ट तैयार किया है. लोगों को असुविधा से बचने के लिए इसी रूट चार्ट के अनुसार बाहर निकलना होगा.
शहर के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. उनके लिए बाईपास और बाहरी रूट निर्धारित किये गये हैं. मांझी-रिविलगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से मुड़कर कोपा-एकमा जाने वाली सड़क पर विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाइपास सड़क होते हुए उमधा, मेथवलिया के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. ये शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. मलमलिया, बनियापुर, खैरा, गरखा, डोरीगंज से आने वाली बसें मेथवलिया चौक तक ही आ सकेंगी. बसों को चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करनी होगी और वहीं से वापस अपने गंतव्य को जाना होगा. फल, सब्जी, एफसीआइ के वाहन मेथवलिया चौक से बाजार समिति तक ही आ सकेंगे. उन्हें बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. छोटे वाहनों के लिए भी शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में परिचालन प्रतिबंधित किया गया है जिसमें साढ़ा ढाला ओवरब्रिज के ऊपर चार चक्का/तीन चक्का वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन साढ़ा ढाला, दहियावां टोला, जगदम कॉलेज ढाला तक ही जा सकेंगे. भिखारी ठाकुर चौक से वाहन पुलिस लाईन के पहले हवाई अड्डा मोड़ से होते हुए हवाई अड्डा तक जाएंगे. नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का या तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. ब्रह्मपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर तीन/चार चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. उमधा चौक से मगाईडीह तक तीन-चार चक्का वाहन जा सकते हैं, उससे आगे नहीं. इनई की तरफ से निचली रोड में अजायबगंज तक 3/4 चक्का वाहनों का परिचालन होगा, उससे आगे नहीं.छोटे वाहनों के लिए लगाये गये बैरियर/ड्रॉप गेट
साढ़ा ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर, जगदम कॉलेज ढाला, हवाई अड्डा मोड़, गरखा ढाला, मगाई डीह ढाला, अजायबगंज पुल, नेहरू चौक, अग्निशमन कार्यालय जाने वाले रास्ते के सामने, राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक की तरफ, गांधी चौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग चौक, कोनियां माई मंदिर और पंकज सिनेमा के पास बैरियर लगाये गये हैं.बड़े वाहनों के लिए लगाये गये बैरियर/ड्रॉप गेट
उमधा चौक, श्यामचक चौक, ब्रह्मपुर मोड़, मेथवलिया चौक, साढ़ा ढाला टीओपी, साढ़ा-जगदम कॉलेज ढाला, नेवाजी टोला चौक, और भिखारी ठाकुर चौक के पास बैरियर लगाए गए हैं.अस्थाई पार्किंग स्थल
जगदम कॉलेज छपरा का मैदानछपरा हवाई अड्डा का मैदान
डॉ प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
