Saran News : हरिहर चौक पर नाला का निर्माण नहीं होने से रोड पर बह रहा नाले का गंदा पानी

Saran News : प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के मुबारकपुर गांव स्थित मुबारकपुर बाजार के हरिहर चौक पर नाला की निर्माण नहीं होने के कारण नाले का पानी रोड पर बह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:26 PM

मांझी. प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के मुबारकपुर गांव स्थित मुबारकपुर बाजार के हरिहर चौक पर नाला की निर्माण नहीं होने के कारण नाले का पानी रोड पर बह रहा है. जिससे बाजार आने जाने वाले लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण महेश्वर तिवारी में बताया की नाला की पानी का निकासी नहीं होने के कारण लगभग दो वर्षो से लोगो को आने जाने मे भारी कठिनाई होती है तथा इसकी जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधि से लेकर विधायक तथा सासंद सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गयी पर अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है. स्थानीय राजेश सिंह ने बताया की नाली की पानी के साथ अगर हल्की भी बारिश हो जाये तो कई लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो जाते है. वही मुबारकपुर पंचायत के भुतपूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने बताया की सड़क के निकट सेन्ट्रल बैंक मे भी पूरी दिन ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. कई बार तो बाइक चालक भी बैंक जाने के चक्कर मे दुर्घटना के शिकार हो जाते है. तथा खुद बैंक कर्मी को भी बैंक तक पहुंचने मे कड़ी मस्सकत करनी पडती है. ग्रामीण ईश्वर सिंह ने बताया की बरसात के दिनों मे बरसात की पानी के साथ साथ नाला की पानी जमा हो जाता है तथा जमे पानी की दुर्गन्ध से आस पास के लोगो का रहना मुश्किल हो जाता है. मौके पर रामबहादुर तिवारी मुकेश सिंह रामेश्वर सिंह विश्वकर्मा महतो गुड़न साह तथा साभीशरण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है