कोहरे में लिपटा रहा दिन, नहीं निकली धूप
लगातार चौथे दिन भी धूप के दर्शन नहीं हुए. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. रविवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम डिग्री तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया गया.
छपरा. लगातार चौथे दिन भी धूप के दर्शन नहीं हुए. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. रविवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम डिग्री तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया गया. लोग कोल्ड डे की आफत झेल रहे हैं. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूलों की छुट्टियां भी 23 तक बढ़ा दी गयी हैं. तापमान में आयी गिरावट के दैनिक क्रियाकलापों में व्यवधान आ रहा है. लोगों की दिनचर्या सामान्य नहीं रह गयी है. शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग सुबह के समय अलाव तापते देखे गये.
तापमान में आयी गिरावट व सुबह शाम में गलन ने परिवहन पर भी असर डाला है. शाम पांच बजते ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. गांव देहात से अपने जरूरी काम के लिए शहर आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. ठंड के कारण यात्री वाहन भी समय पर नही चलने से मुश्किल बढ़ गयी है. छपरा से पटना या अन्य शहरों तक जानेवाली डेली बस सर्विस में भी काफी विलंब हो जा रहा है. बाइक या अन्य वाहनों के चालक भी अहले सुबह अधिक ठंड के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते देर से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं.स्वास्थ्य पर भी हो रहा असर
ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. सीजनल बीमारियां बढ़ी हैं. वहीं छोटे बच्चों में कोल डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. अस्पताल में सीजनल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. उम्रदराज लोगों को अपने शरीर को तापमान के अनुसार सहज करने में काफी समस्या हो रही है. अचानक ठंड बढ़ने से ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट प्रॉब्लम व लकवा से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. सर्दी, खांसी, सिर दर्द आदि समस्याएं आम हो गयी हैं.क्या कहते हैं चिकित्सक
जिस प्रकार ठंड का असर बढ़ रहा है. उसमें छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. छोटे बच्चों को सर्दी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये. उलेन कपड़े और टोपी पहनकर रहना जरूरी है. कान से प्रवेश कर सर्द हवाएं स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं. जरा सी लापरवाही से सर्दी, सर दर्द, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत आ सकती है.
डॉ आरएन तिवारी, डीएस, सदर अस्पतालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
