Saran News : जीविका दीदियों के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की हुई शुरुआत

Saran News : परसा प्रखंड की माड़र पंचायत में बिहार ग्रामीण बैंक का जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन शुरू हो गया है.

By ALOK KUMAR | May 14, 2025 11:05 PM

छपरा. परसा प्रखंड की माड़र पंचायत में बिहार ग्रामीण बैंक का जीविका ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन शुरू हो गया है. जिसका उद्घाटन जिला पार्षद विनोद राय, मुखिया मोहम्मद आशिफ, बीपीएम ब्रजेश कुमार, वाइपी आइबी राहुल कुमार, सौरव नाथ योगी, सरपंच संघ अध्यक्ष विजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय, सरपंच आदम अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जीविका बीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि केंद्र से जीविका दीदी एवं पंचायत के अन्य ग्रामीण बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं. केंद्र का संचालन स्थानीय जीविका बैंक सखी प्रीति कुमारी द्वारा किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक सखी जैसी पहल के माध्यम से जीविका दीदियां न केवल वित्तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ा रही हैं, बल्कि वे समाज में एक सशक्त नेतृत्व की भूमिका भी निभा रही हैं. यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह पर एक सशक्त कदम है. इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक प्रिया कुमारी, उज्ज्वल सीएलएफ के अध्यक्ष कांति देवी, सचिव सुमित्रा देवी, शिक्षक मनोज कुमार,अवकाश प्राप्त शिक्षक परमेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया संजय कुमार साह, जग्गनाथ साह, मनोहर साह सहित दर्जनों जीविका दीदी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है