Saran News : मढ़ौरा के मुबारकपुर बाजार में ज्वेलरी दुकान से एक लाख नकद व आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार

Saran News : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से नगद और ज्वेलरी की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है.

By ALOK KUMAR | July 15, 2025 9:23 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से नगद और ज्वेलरी की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की संध्या 4:30 की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थाना अध्यक्ष मूकेश कुमार मौके पर पहुंचे. सारण ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गये. मिली जानकारी अनुसार मुबारकपुर ग्रामीण बैंक के पास गुप्ता आभूषण के नाम की ज्वेलरी की एक दूकान वर्षों से संचालित है. मंगलवार को भी दुकान खुली था तभी संध्या साढ़े बजे के करीब एक बाइक पर पांच की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंचे. इसमें तीन अपराधी मुंह में मास्क पहने कट्टा लेकर दुकान के अंदर पहुंचे. बाकी के दो अपराधी ने बाइक स्टार्ट रखी थी. दुकान के अंदर पहुंचते ही एक अपराधी ने कट्टा के बट से दुकानदार 58 वर्षीय हेमंत गुप्ता के सिर पर हमला किया. हमले से दुकानदार का सिर बुरी तरह से जख्मी हो गया. फिर दुकानदार को कब्जे में लेकर गल्ले से नगद करीब 50 हजार रुपया और चांदी के आभूषण का दो डिब्बा निकाल लिए. चांदी के डिब्बों में करीब 50 हजार का आभूषण बताया जा रहा है. कुछ ही देर में घटना को अंजाम देकर अपराधी असानी से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है