दिघवारा में शीतलहर का सितम, 16 डिग्री तक गिरा पारा

दिघवारा के आसपास गुरुवार को मौसम का मिजाज पूरा तल्ख रहा और दिनभर सूरज के दर्शन नहीं होने से लोगों को ठंड से काफी परेशान देखा गया.

By ALOK KUMAR | December 18, 2025 10:02 PM

दिघवारा. दिघवारा के आसपास गुरुवार को मौसम का मिजाज पूरा तल्ख रहा और दिनभर सूरज के दर्शन नहीं होने से लोगों को ठंड से काफी परेशान देखा गया. हर उम्र के लोगों को ठंड से परेशान देखा गया, तो दैनिक जीवन की गाड़ी भी बेपटरी होते नजर आयी. अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए तो जगह-जगह लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया. दिघवारा व शीतलपुर मुख्य बाजार में दोपहर तक ग्राहकों की कमी दिखी तो छपरा हाजीपुर, मानपुर गरखा, शीतलपुर परसा को दिघवारा डेरनी आदि सड़क मार्ग पर भी कम संख्या में वाहन चलते नजर आए. दैनिक यात्रियों व नौकरीपेशा लोगों को ही गंतव्यों तक जाते देखा गया. अति आवश्यक कार्य होने के चलते ही लोग घरों से बाहर निकले और कार्यों के संपादन के बाद पुनः खुद को घरों के अंदर सिमट कर रखना मुनासिब समझा. गुरुवार को दिनभर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने ठंड का अनुभव किया और पारा 16 डिग्री के आसपास दिखा. ठंड के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर कुहासे से ब्रेक लगा नतीजा यात्रियों को गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई.कुहासा से ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है