saran news : परिजनों से बिछड़ कर हरिहरपुर बथानी पहुंचा बच्चा
saran news : करीब चार-पांच वर्ष का एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ कर हरिहरपुर बथानी गांव पहुंच गया. हरिहरपुर बथानी गांव शीतलपुर परसा पथ पर दरियापुर बाजार से दक्षिण है
दरियापुर. करीब चार-पांच वर्ष का एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ कर हरिहरपुर बथानी गांव पहुंच गया. हरिहरपुर बथानी गांव शीतलपुर परसा पथ पर दरियापुर बाजार से दक्षिण है. बच्चा अपना नाम हिमांशु और पिता का नाम अर्जुन राय बता रहा है. वह अपना घर मखदुमपुर बता रहा है. उसे अपने जिले व गांव का नाम याद नहीं है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम अचानक यह बच्चा सड़क पर रोते हुए लोगों को दिखायी दिया. फिर स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ की, तब उन्हें लगा कि यह बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बच्चा अपने परिजन के साथ बगल में ही स्थित प्रखंड मुख्यालय, सरकारी अस्पताल या बैंक में आया हुआ होगा, जहां से बिछड़ गया. फिलहाल यह बच्चा रामजी राय के यहां है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
