saran news : काशी विश्वनाथ की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का होगा विकास

saran news : जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण व कार्यों की समीक्षा की

By SHAILESH KUMAR | June 10, 2025 8:59 PM

छपरा. जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने मंगलवार को उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, उपसमाहर्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर के साथ सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान हरिहरनाथ मंदिर को विकसित करने के लिए फेज-1 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की भांति प्रस्तावित हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण के लिए तथा रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित किये जाने के लिए संबंधित कंसल्टेंट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.

सीमांकन तक नहीं बनेगी कोई संरचना

साथ ही आवश्यक विचार विमर्श कर फेज-2 के तहत एक सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया, ताकि उक्त निर्मित प्लान के अनुसार रिवर फ्रंट विकसित करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए मंदिर से लेकर काली घाट तक सीमांकन किये गये क्षेत्र में निर्माण कार्य पूर्ण होने तक किसी भी प्रकार के नयी संरचना के निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निदेश दिया. हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण एवं गंडक तथा गंगा नदी के किनारे को विकसित कर सारण जिले के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है