Saran News : रसूलपुर में दुगोला चैता पर झूमे श्रोता
Saran News : रविवार को लाकठ छपरा स्थित जरती माई के प्रांगण में नवयुवक पूजा मंडली के तत्वावधान में परंपरागत दुगोला चैता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ.
रसूलपुर (एकमा). रविवार को लाकठ छपरा स्थित जरती माई के प्रांगण में नवयुवक पूजा मंडली के तत्वावधान में परंपरागत दुगोला चैता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के लोकगायक सुरेन्द्र सिंह और सीवान दारौन्दा के प्रभुनाथ तिवारी टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ. नृत्य और संगीत के बीच कार्यक्रम में भीषण गर्मी के बावजूद सैकड़ों श्रोता दिन भर झूमते रहे और आनंदित होते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी और रिटायर्ड शिक्षक राजनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देते हैं और तनाव कम करने में सहायक होते हैं. उन्होंने कहा, चैता समाज की पुरानी परंपरा है और यह हमारी संस्कृति की पहचान है. यहां के युवाओं ने अपनी संस्कृति को जीवित रखा है, जो सराहनीय और अनुकरणीय है. लोकगायक प्रभुनाथ तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की और फिर “ए राम कंठे सुरवा ऐ रामा एही ठइयां, होई ना हमसे कटनिया” जैसे लोकप्रिय चैता गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद प्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह, नन्हकू सिंह, बिपीन सिंह, विजय सिंह, धबाकी तिवारी, कमलेश सिंह, पुन्नु सिंह, लोचन सिंह, अर्जुन सिंह, भीम सिंह सहित कई ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
