रसूलपुर चट्टी में चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानों की सीढ़ियां और पक्की चहारदीवारी ध्वस्त

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को रसूलपुर चट्टी स्थित चैनपुर-रसूलपुर पथ पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | December 18, 2025 9:54 PM

रसूलपुर/एकमा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को रसूलपुर चट्टी स्थित चैनपुर-रसूलपुर पथ पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बुलडोजर की सहायता से एसएच-25 पर सड़क किनारे बनाये गये नाले तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान दुकानों के आगे बने सीढ़ीयों समेत चापाकल व सड़क पर लगाये गये बोर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. वहीं नाले के उपर बनाये गये रसूलपुर चट्टी निवासी पप्पू श्रीवास्तव के गेट समेत चाहरदीवारी को भी ध्वस्त कर गिरा दिया गया. अभियान के समय हजारों लोग मूकदर्शक बने थे जबकि सैकड़ों फुटपाथी व्यवसायियों के व्यवसाय पर ग्रहण लगा रहा. अभियान का नेतृत्व बीडीओ अरूण कुमार, सीओ अमलेश कुमार समेत राजस्व कर्मचारी विक्की कुमार ने किया. वहीं सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव दल बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे. अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड व घने कोहरे के कारण अभियान की शुरुआत में देर होने के कारण जितना संभव हो सका किया गया, बाकी के अतिक्रमणकारियों को स्वयं द्वारा अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गयी है. तिथि निर्धारित कर एक बार पुन: बुलडोजर चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है