saran news : बनियापुर में पिकअप की टक्कर से टेंपो सवार युवक की गयी जान
saran news : वेटर का काम करता था मृत युवक
saran news : बनियापुर. सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर पैगंबरपुर जनता बाजार सड़क मार्ग पर बरैठा गांव के समीप की है. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा हता निवासी श्रीराम साह का पुत्र अखिलेश कुमार (22 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि उक्त युवक वेटर का काम करता था और अपनी टीम के साथ टेंपो पर सवार होकर साटा में जा रहा था. तभी बरैठा चंवर के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. साथियों ने आनन-फानन में जख्मी हालत में युवक को रेफरल अस्पताल बनियापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि टेंपो में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे व युवक अपना सिर टेंपो से बाहर निकाल रखा था. चूंकि सिंगल सड़क होने के कारण आमने-सामने से वाहनों को निकलने में परेशानी होती है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. वहीं, आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप को चतुर्भज छपरा मंदिर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. माता-पिता एवं भाई-बहन के करुण विलाप से उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. घटना पर सहसा किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि जो युवक अभी कुछ देर पहले घर से निकला था वह अब इस दुनिया में नहीं रहा. मृतक दो भाइयों एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था एवं परिवार का कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
