saran news. संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी 16 को विश्वविद्यालय में देंगे धरना

2009-11 का अनुदान वर्ष 2023 से ही विश्वविद्यालय के खाते में पड़ा है, जबकि 2012 से 2017 तक के अनुदान की अब तक मांग भी नहीं की गई है

By Shashi Kant Kumar | January 13, 2026 10:32 PM

छपरा. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के बैनर तले जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी आगामी 16 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में धरना देंगे. इसकी सूचना जेपी विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक प्रो. पाठक अरुण कुमार सुमन ने सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव को लिखित रूप से दी है. महासंघ के मीडिया प्रभारी प्रो. भूपेश ने बताया कि पांच जनवरी को हुए धरने के बाद वार्ता के दौरान कुलपति से अनुदान निर्गत करने सहित अन्य मांगें रखी गई थीं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व धरने के दौरान ही यह प्रस्ताव लिया गया था कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 16 जनवरी को पुनः धरना दिया जाएगा.

संबद्ध विश्वविद्यालयों का 2011 से 2017 तक का बकाया है अनुदान

उन्होंने बताया कि जेपी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों का अनुदान वर्ष 2011 से 2017 तक बकाया है. सत्र 2009-11 का अनुदान वर्ष 2023 से ही विश्वविद्यालय के खाते में पड़ा है, जबकि 2012 से 2017 तक के अनुदान की अब तक मांग भी नहीं की गई है. इसके अलावा डीबीएसडी डिग्री कॉलेज कदना में नामांकन सहित अन्य कार्य विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे हैं, जबकि वहां के शिक्षक और कर्मचारियों की जांच पिछले छह माह से उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराई जा रही है, जो अब तक लंबित है. पीआर कॉलेज सोनपुर को रेलवे द्वारा ताला बंद किया गया है. कई कॉलेजों में शासी निकाय के गठन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पूर्व में धरना दिया गया था, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने के कारण संयोजक द्वारा पुनः 16 जनवरी को धरने की सूचना कुलसचिव को दी गई है. संयोजक ने कहा है कि इस बार सभी संबद्ध महाविद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक और कर्मचारी धरने में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है