Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र के 56 हजार घरों का सर्वे शुरू

Saran News : निगम क्षेत्र के 56 हजार मकान का सर्वे का काम शुरू हो गया है. संबंधित एजेंसी को इस कार्य के लिए जिम्मेवारी दे दी गई है.

By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:24 PM

छपरा. निगम क्षेत्र के 56 हजार मकान का सर्वे का काम शुरू हो गया है. संबंधित एजेंसी को इस कार्य के लिए जिम्मेवारी दे दी गई है. नगर आयुक्त ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए आम जनता से आग्रह किया है कि सर्वे के लिए एजेंसी के किसी भी कमी को कोई भी शुल्क नहीं देना है. यदि एजेंसी के कर्मी कोई शुल्क मांगते हैं तो तुरंत सूचित करें.

सर्वे के लिए इस एजेंसी को मिली जिम्मेदारी

नगर आयुक्त ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सर्वे के लिए सीई इन्फो सिस्टम लिमिटेड नई दिल्ली को प्रतिनियुक्ति किया है. एजेंसी नगर निगम छपरा में जी आई बेस मैप अपडेशन एवं प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य करेगी.

एजेंसी ऐसे करेगी कार्य

अपने कार्य के दौरान एजेन्सी के प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा नगर निगम छपरा क्षेत्र के प्रत्येक भवन पर जाकर उसकी सम्पूर्ण जानकारी एवं मापी किया जाना है, साथ ही उक्त भवन के खाली जमीन के संबंध में भी पूर्ण विवरण एकत्रित किया जाना है. तत्पश्चात् जॉच किये गये भवन को एक यूनिक कोड वाला नम्बर प्लेट लगाया जायेगा तथा उस मकान का फोटोग्राफी भी किया जायेगा.

नहीं देना है कोई शुल्क

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त एजेन्सी द्वारा पूर्णतः निःशुल्क रूप से कार्य किया जाना है. इसके लिए किसी भी भवन स्वामी को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम छपरा क्षेत्रान्तर्गत के सभी भवन स्वामियों नगर निगम छपरा के कर्मियों या पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि इस कार्य में प्रतिनियुक्त एजेन्सी का सहयोग दे. नोडल पदाधिकारी के रूप में अनीश कुमार राय को प्रति नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है