Saran News : सुरेश सिंह हत्याकांड का खुलासा, दो धराये

पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह की अपहरण के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 23, 2025 9:55 PM

पानापुर. पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह की अपहरण के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में सतजोड़ा गांव निवासी लालबाबू गिरि के पुत्र शिवा गिरि और पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र प्रज्ञान कुमार सिंह शामिल हैं. एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह हत्या सट्टेबाजी और ऑनलाइन मोबाइल गेम्स में पैसों की जरूरत को लेकर की गयी थी. अभियुक्तों ने सुरेश सिंह का चार अप्रैल को अपहरण कर उसी दिन हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था. इस दौरान वे सुरेश सिंह के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए सट्टेबाजी और गेमिंग एप्स में पैसा लगाते रहे. 16 अप्रैल को मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुंदरिया नहर के साइफन में सुरेश सिंह का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. घटना से नाराज ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को सतजोड़ा बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. इसके बाद मशरक डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी की त्वरित कार्रवाई में दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

साथ ही हत्या में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन और तीन मोबाइल भी जब्त किये गये. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है