Saran News : सुपर पेट्रोलिंग टीम ने परसा थाने का किया औचक निरीक्षण

थाना क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि सुपर पेट्रोलिंग टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया गया और गश्ती व्यवस्था की समीक्षा की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 23, 2025 10:01 PM

परसा.

थाना क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि सुपर पेट्रोलिंग टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया गया और गश्ती व्यवस्था की समीक्षा की गयी. निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी ने अपर थानाध्यक्ष जूली कुमारी से अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्ती, सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस उपस्थिति और नियमित पेट्रोलिंग को लेकर विस्तृत जानकारी ली. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में लगातार रात्रि गश्ती बढ़ायी गयी है, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय जनता के सहयोग से पुलिस की कार्रवाई और भी प्रभावी हो रही है. निरीक्षण के दौरान टीम ने पुलिस की तत्परता और रणनीतियों पर संतोष जताया, साथ ही कुछ बिंदुओं पर और सतर्कता बरतने की सलाह दी.

यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की सक्रियता और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा, ताकि नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है