Saran News : अचानक मौसम परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित
Saran News : गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे धूल भरी आंधी, तेज़ हवाएं व गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई.
एकमा. गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे धूल भरी आंधी, तेज़ हवाएं व गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। इस अप्रत्याशित बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभे टूटकर सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. एकमा के अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ व बिजली का खंभा टूटकर छपरा-सिवान नेशनल हाईवे-531 पर गिर गए। लेकिन बिजली विभाग की टीम ने देर शाम तक क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे को हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली की आपूर्ति शुरू कराया. इस मौसम परिवर्तन का सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव किसानों पर पड़ा है। गेहूं की फसल की कटाई व दौनी का कार्य चल रहा था, लेकिन अचानक हुई बारिश व आंधी से खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें भीग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
