उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमलकी की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में पायी सफलता

उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमलकी की छात्रा रिया कुमारी ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

By AMLESH PRASAD | July 18, 2025 9:21 PM

मकेर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमलकी की छात्रा रिया कुमारी ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. प्रधानाध्यापक मो जमिल अंसारी ने कहा कि जमलकी निवासी जीतन साह की पुत्री रिया कुमारी को अपनी पढ़ाई में कही परेशानी नही हो इसके लिए मेरे व शिक्षिका अंकिता तिवारी के द्वारा विशेष तैयारी करायी गयी थी. सफलता हासिल करने पर बीइओ अजय कुमार शर्मा, शिक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा रिया कुमारी को सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षक सेराजुदीन अंसारी, शिक्षिका अणु कुमारी, कमलावती कुमारी, गुलबसा खातून, नाजिमा खातून, अंकिता कुमारी आदि उपस्थित थे. बीइओ अजय कुमार शर्मा ने इस सराहनीय पहल के लिए प्रचार्य समेत शिक्षकों को बधाई दी. तथा छात्रा रिया कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए, जिनकी पारिवारिक आय 3,50,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को 12वीं तक की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर साल सरकार की ओर से 12,000 रुपये की राशि दी जायेगी. यह योजना छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है और ड्रॉपआउट दर को कम करने में मदद करने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है