चालक और गाड़ी की लाइफ पर भी ब्रेक लगा रहे गलियों में बने अमानक स्पीड ब्रेकर

नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर बिना नियमों के बने स्पीड ब्रेकर अब समस्या का रूप ले चुके हैं.

By ALOK KUMAR | December 18, 2025 9:46 PM

छपरा. नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर बिना नियमों के बने स्पीड ब्रेकर अब समस्या का रूप ले चुके हैं. इन ब्रेकरों की वजह से जहां आये दिन सड़क जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहीं पीठ दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और वाहन रिपेयरिंग का खर्च भी बढ़ रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, किसी भी हाइवे या गलियों में बिना आवश्यक मंजूरी के स्पीड ब्रेकर बनाना नियमों के खिलाफ है. जरूरी होने पर केवल यातायात विभाग और सड़क सुरक्षा समिति के अनुमोदन के बाद ही ब्रेकर बनवाये जा सकते हैं. निगम क्षेत्र में यह नियम पूरी तरह अनदेखा किया गया और अधिकांश ब्रेकर 10 इंच चौड़े और नौ इंच ऊंचे बनाये गये हैं. कुछ स्थानों पर बिजली के पोल सड़क के बीच में डालकर ढलायी भी कर दी गयी है, जिससे दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं.

बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए घातक

डॉक्टरों का कहना है कि अनियंत्रित ब्रेकर से गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर नुकसान हो सकता है. डॉ सुधांशु शंकर मिश्रा ने बताया कि ब्रेकर के कारण गर्भवती महिला अनियंत्रित होकर गिर सकती है. डॉ केएम दुबे और अन्य विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचे और घटिया क्वालिटी के ब्रेकर वाहन चालक की रीढ़ की हड्डी और मांसपेशियों को झटका देते हैं, जिससे लंबे समय में कमर दर्द और अन्य स्पाइनल बीमारियां बढ़ रही हैं. वहीं अनियंत्रित ब्रेकर की वजह से वाहन के पुर्जे और पार्ट्स टूट रहे हैं. वाहन मालिकों को वाहन को मिस्त्री तक ले जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे जाम की समस्या और खर्च में वृद्धि हो रही है.

स्पीड ब्रेकर के मानक

नगर निगम के इंजीनियर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय सड़क कांग्रेस की गाइडलाइन के अनुसार ब्रेकर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई इस तरह से बननी चाहिए कि वाहन धीमा हो, लेकिन झटके या हिचकोले न लगें. निगम क्षेत्र में बनाये गये अधिकांश ब्रेकर इस मानक के खिलाफ हैं.

शहर में ब्रेकर की स्थिति

छोटा बरहमपुर से बड़ा तेलपा 20गांधी चौक से रोजा 04

थाना रोड से जेल के कोना 07नवीगंज, अजायबगंज रोड 08

अब्दुल कयूम अंसारी स्कूल रोड 05फीडर बाजार, शेखटोली, गुदरी रोड 04

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

ऐसे जहां-जहां भी मामले सामने आ रहे हैं उनको लेकर सूची तैयार की जा रही है, कार्रवाई होगी. ब्रेकर के लिए मानक तय किये गये हैं कोई भी मनमर्जी से ब्रेकर नहीं बनवा सकता.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्तइस तरह की शिकायतें अभी तक मेरे पास नहीं आयी है. यदि आती हैं तो नियम अनुसार विभाग को प्रतिवेदित किया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी.

संतोष पासवान, डीएसपी ,ट्रैफिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है