saran news. मशाल 2024 के तहत छात्र-छात्राएं 25 से खेलों में दिखायेंगे अपनी प्रतिभा

जिले के लगभग 1400 सरकारी स्कूलों से सहभागिता के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल पर निबंधन कराया गया, प्रतियोगिता पांच विद्याओं में आयोजित की जायेगी

By Shashi Kant Kumar | April 18, 2025 10:36 PM

छपरा. सारण में शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 के आयोजन की तैयारी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. दाेनों विभाग इसकी तैयारी में जुट गये हैं. जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम के अनुसार विद्यालयस्तरीय मशाल प्रतियोगिता 25, 26 व 27 अप्रैल को प्रस्तावित है. इसमें जिले के लगभग 1400 सरकारी स्कूलों से सहभागिता के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल पर निबंधन कराया गया. विद्यालयस्तरीय प्रतियोगिता पांच विद्याओं में आयोजित की जायेंगी. इसमें एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल (अंडर 14 व 16 बालक व बालिका) शामिल हैं.

मार्गदर्शिका के अनुरूप आयोजन का निर्देश

एसएसए डीपीओ प्रियंका रानी ने संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों व मशाल प्रशिक्षकों को मशाल 2024 मार्गदर्शिका के अनुरूप विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी शिक्षा परियोजना के संभाग अधिकारी राजेश कुमार मांझी ने दी है. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्व में जनवरी में प्रस्तावित था, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. विभाग द्वारा मशाल 2024 प्रतियोगिता का अवधि विस्तार कर सात मार्च तक खेल सप्ताह के रूप में मनाते हुए निबंधन सौ फीसदी करने का निर्देश दिया गया था. इसके तहत जिले में लगभग 1400 स्कूलों द्वारा निबंधन कराया गया. हालांकि, अभी तक निबंध कराये खिलाड़ियों का डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है