स्मार्का कप शतरंज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्मार्का कप चेस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ.
छपरा. शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्मार्का कप चेस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन चेसमाइंड ग्रुप द्वारा किया गया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि छपरा जिला शतरंज के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, छपरा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह, टूर्नामेंट निदेशक यशपाल कुमार सिंह, मीडिया पार्टनर धर्मेन्द्र रस्तोगी, उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य शुभम कुमार, आयुष कुमार, आयोजन सचिव आदित्य नंदन, संयोजक सह सीनियर नेशनल आर्बिटर कुमार शुभम, नेशनल आर्बिटर सन्नी कुमार सिंह उपस्थित रहे. अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने इस अवसर पर कहा कि शतरंज जीवन का आईना है, जिसमें हर चाल एक सोच का परिणाम होती है. अगर हम बचपन से ही बच्चों को इस खेल से जोड़ते हैं, तो हम उनमें रणनीतिक सोच, संयम और नेतृत्व की भावना विकसित कर सकते हैं. मंच संचालन रणधीर कुमार सिंह ने किया. मुख्य निर्णायक राज शेखर के अनुसार पहला स्थान जैफ हुसैन, दूसरा स्थान अम्बर श्रीवास्तव, तीसरा स्थान रणधीर सिंह, चौथा स्थान प्रेम कुमार, पांचवा स्थान कुमार शुभम, छठा आदित्य राज, सातवां स्थान अभिनव वत्स, नवा स्थान मयंक, दसवां स्थान अपूर्व सिंह, अंडर नाइन में पहला स्थान रियांश गर्ग, दूसरा स्थान देवांश कुमार, अंडर 15 में पहला स्थान केशव कुमार, दूसरा स्थान विवान भरद्वाज, तीसरा स्थान शौर्य आनंद, वहीं बेस्ट फीमेल ट्रॉफी एंजेल को मिया. सांत्वना पुरस्कार आकाश कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार को मिला. धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
