Saran News : छात्र-छात्राओं ने जाना पुलिस की कार्यप्रणाली का तरीका
बुधवार को मांझी थाना परिसर में ‘आवाज दो’ अभियान के तहत दलन सिंह उच्च विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं तीन अलग-अलग समूहों में पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया.
मांझी. बुधवार को मांझी थाना परिसर में ‘आवाज दो’ अभियान के तहत दलन सिंह उच्च विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं तीन अलग-अलग समूहों में पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया. पुअनि प्रवीण कुमार ने छात्रों को महिला हेल्प डेस्क, त्वरित शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया और मामलों की जांच की विधियों से अवगत कराया. उन्होंने कानूनी पहलुओं की भी विस्तार से जानकारी दी. सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने डायल 112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता समझाते हुए बताया कि किशोरों को बहकाने वालों से कैसे सतर्क रहा जाए और आत्मरक्षा के अधिकारों का किस तरह उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि थाने पर आने वाली किसी भी पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और पूछताछ महिला पुलिस अधिकारी ही करती हैं. छात्रों को थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला व पुरुष हवालात, और भोजनालय कक्ष का भ्रमण कराया गया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सीधे संवाद कर अपने सवाल पूछे और जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर पुअनि आरती कुमारी, नविता कुमारी, महेश प्रसाद, विपुल कुमार, शिक्षक सुनील कुमार एवं सभी महिला-पुरुष पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कानून, सुरक्षा और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
