Saran News : मढ़ौरा में गोदाम में आग लगने से करोड़ों का स्टॉक जलकर खाक

नगर के गढ़देवी चौक के पास स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये के घरेलू उपयोग के सामान जलकर नष्ट हो गये.

By ALOK KUMAR | September 27, 2025 10:30 PM

मढ़ौरा. नगर के गढ़देवी चौक के पास स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये के घरेलू उपयोग के सामान जलकर नष्ट हो गये. आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग को इसे बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, आग बुझने के एक दिन बाद, यानी दूसरे दिन, गोदाम में फिर से आग लग गयी. दमकल विभाग की गाड़ी ने दोबारा मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया. इस घटना को लेकर सिंह किरानाज के मालिक हरेश्वर सिंह निवासी मढ़ौरा मोहन बागान ने स्थानीय थाने को लिखित जानकारी दी है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी फर्म सिंह किरानाज के नाम से हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज और डाबर इंडिया लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूटरशिप का काम चलता है. गोदाम में इन तीनों कंपनियों का स्टॉक जमा था, जो देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आगजनी में करीब चार करोड़ रुपये के सामान का नुकसान होने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है