profilePicture

Saran News : क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने विधि-व्यवस्था सुधारने को लेकर दिये सख्त निर्देश

Saran News : सारण जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को जिले के सभी एएसपी, डीएसपी और थाना अध्यक्षों के साथ एक अहम क्राइम मीटिंग की.

By ALOK KUMAR | June 12, 2025 10:57 PM
Saran News : क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने विधि-व्यवस्था सुधारने को लेकर दिये सख्त निर्देश

छपरा. सारण जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को जिले के सभी एएसपी, डीएसपी और थाना अध्यक्षों के साथ एक अहम क्राइम मीटिंग की. इस बैठक में एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएं और नियमित रूप से गश्ती कर कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करें. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की नियमित निगरानी करें और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करें. इसके साथ ही, एसएसपी ने जिले में शराब तस्करी पर विशेष निगरानी रखने और इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाने का आदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाये और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा न जाये. बैठक में एसएसपी ने बैंकों और बाजार क्षेत्रों में भी नियमित गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे और किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो. उन्होंने लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन पर भी जोर दिया और सभी थानाध्यक्षों को इस दिशा में ठोस पहल करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version