दिघवार में प्रखंड के 39 महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का होगा आयोजन

प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा.

By ALOK KUMAR | April 5, 2025 9:47 PM

दिघवारा. प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड के सभी 39 महादलित टोला में आगामी 14 अप्रैल से हर बुधवार और शनिवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत 22 प्रकार की योजनाओं का अच्छादन एससी, एसटी व महादलित परिवारों के बीच करवाया जाना है. इसके साथ ही विकास योजनाओं के संबंध में लोगों में जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार भी किया जाना है. शिविर का आयोजन विकास मित्र एवं पंचायत सचिव द्वारा किया जायेगा जिसमें सभी विभाग के कर्मी शामिल होंगे. सभी पंचायत के लिए शिविर प्रभारी को भी नामित किया गया है जो प्रखंड के प्रवेक्षीय पदाधिकारी होंगे. इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन बीते शुक्रवार को पूरा करवा लिया गया.बीडीओ अमर नाथ ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और पात्रता धारी परिवारों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलवाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है