Saran News : नामांकन से पहले कॉलेजों के स्मार्ट क्लास को किया जा रहा अपडेट
Saran News : स्नातक सत्र 2025 में नामांकन की प्रक्रिया जून महीने से शुरू होने वाली है. इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा और इस बार नामांकन से पहले विभिन्न कॉलेजों की व्यवस्थाओं को सुधारने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है.
छपरा. स्नातक सत्र 2025 में नामांकन की प्रक्रिया जून महीने से शुरू होने वाली है. इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा और इस बार नामांकन से पहले विभिन्न कॉलेजों की व्यवस्थाओं को सुधारने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. खासकर, स्मार्ट क्लासेस को अपग्रेड किया जा रहा है, क्योंकि हर साल छात्रों की प्राथमिकता सुविधा संपन्न कॉलेजों को रहती है, जिनमें नियमित रूप से स्मार्ट क्लास का संचालन होता है. शहर के कई कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेस स्थापित की गयी हैं और कुछ स्थानों पर तो स्मार्ट क्लास के लिए कमरे तैयार कर लिये गये हैं. इन कॉलेजों में छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि उनका शैक्षिक अनुभव बेहतर हो सके. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने हाल ही में सीनेट की बैठक में सभी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्मार्ट क्लास की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया था. छह महीने पहले भी उन्होंने कॉलेजों का निरीक्षण कर स्मार्ट क्लास, इ-लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये थे.
प्रोस्पेक्टस में स्मार्ट क्लास की सुविधा
नमांकन के लिए जारी किये जाने वाले प्रोस्पेक्टस में यह उल्लेख किया जायेगा कि अधिकांश कॉलेजों में छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जायेगी. छपरा के प्रमुख कॉलेजों जैसे राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगदम कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, एचआर कॉलेज अमनौर, पीएन कॉलेज परसा और वाइएन कॉलेज दिघवारा आदि में छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही इन कॉलेजों में पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है. स्मार्ट क्लासेस के स्टडी सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि छात्रों को नयी तकनीकी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. राजेंद्र महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासेस को और अधिक मॉडिफाई करने के बाद विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा. यहां, स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को उनके विषयों में गहरी समझ विकसित करने के लिए पढ़ाई शुरू की जायेगी.स्मार्ट क्लास में मिलेगी ये सुविधा
– नयी तकनीक से होगी पढ़ाई – प्रोजेक्टर के माध्यम से लिया जायेगा क्लास- स्मार्ट क्लास रूम में ही होगा ग्रुप डिस्कशन– अलग-अलग ग्रुप में चलेंगी कक्षाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
