फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर पांच प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों के लिए साल का अंतिम दिन ठीक-ठाक नहीं रहा.
छपरा. जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों के लिए साल का अंतिम दिन ठीक-ठाक नहीं रहा. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने फार्मर रजिस्ट्री और इ-केवाईसी की समीक्षा के दौरान कई प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों की कार्यशैली को लापरवाहीपूर्ण पाया. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पांच प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जिला कृषि पदाधिकारी को भी दिया गया. जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि फार्मर रजिस्ट्री में जिले की अद्यतन उपलब्धि असंतोषजनक है. जिले में अब तक 1,05,298 किसानों का इ-केवाइसी किया गया है, जबकि केवल 12,431 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है. जिलाधिकारी ने इ-केवाइसी और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में गुणात्मक प्रगति लाने के स्पष्ट निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रति राजस्व कर्मचारी कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री की जाये. सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच प्रखंड पानापुर, बनियापुर, गरखा, मशरख और इसुआपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
