Saran News : एकमा में व्यवसायी पर फायरिंग और लूट के विरोध में बंद रही दुकानें, बुधवार को लौटी बाजार में रौनक

Saran News : सोमवार को महावीर स्थान के समीप दिनदहाड़े हुए राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक पंकज वर्मा पर गोलीबारी और लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.

By ALOK KUMAR | May 28, 2025 10:09 PM

एकमा. सोमवार को महावीर स्थान के समीप दिनदहाड़े हुए राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक पंकज वर्मा पर गोलीबारी और लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सोमवार से मंगलवार तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया. घटना के विरोध स्वरूप दो दिनों तक बंद रही दुकानों के बाद बुधवार को एकमा बाजार की सभी छोटी-बड़ी दुकानों को पुनः खोला गया. दुकानों के खुलने के साथ ही ग्राहकों की आवाजाही और खरीदारी शुरू हो गयी, जिससे बाजार में चहल-पहल और रौनक लौट आयी.

जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा, दिया सहयोग का भरोसा

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, तथा बुधवार को एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने घायल पंकज वर्मा और उनके पिता रवींद्र प्रसाद से मुलाकात की. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा, हम हर दुख की घड़ी में व्यवसायियों के साथ खड़े हैं. जल्द ही सारण एसपी से मुलाकात कर व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस बल तैनात करने की मांग की जायेगी. जनप्रतिनिधियों के आश्वासन और पुलिस कार्रवाई के भरोसे के बाद व्यवसायियों में आत्मविश्वास लौटा और उन्होंने बुधवार को अपनी दुकानों को खोलना शुरू किया. इस दौरान खरीद-बिक्री भी सामान्य रूप से शुरू हो गयी, जिससे बाजार में फिर से सामान्य स्थिति बहाल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है