Saran News : तीन घरों में भीषण चोरी, लाखों की संपत्ति लेकर चोर हुए फरार

Saran News : स्थानीय थाना क्षेत्र के विसंभर छपरा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

By ALOK KUMAR | June 13, 2025 8:55 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के विसंभर छपरा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राणा प्रताप सिंह के घर के लोग रात में खाना खाकर छत पर सो गये थे. इसी दौरान अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और गहने, नगद रुपये, कपड़े व कीमती सामान लेकर फरार हो गये. सुबह जब गृहस्वामिनी ग्यान्ति देवी की पतोहू नीचे उतरी तो सामान बिखरा पाया और अलमारी व बक्सा टूटा देख शोर मचाया. परिजनों के होश उड़ गये जब पता चला कि लाखों की संपत्ति गायब है. उसी रात बगल में स्थित सतीश सिंह और राजेश कुमार सिंह के घरों में भी चोरों ने इसी तरह से धावा बोला और संपत्ति चुराकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द चोरों की गिरफ्तारी होगी. हरनारायण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं. अगर पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है