12 से 16 घंटे की देरी से चलीं कई ट्रेनें, यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार

ठंड और कोहरे के कारण रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

By ALOK KUMAR | December 16, 2025 9:12 PM

छपरा. ठंड और कोहरे के कारण रेल परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. मंगलवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें 12 से 15 घंटे की भारी देरी से गुजरीं. वहीं कई ट्रेनों को एहतियातन निरस्त भी कर दिया गया. ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्लेटफार्म पर घंटों ठिठुरते हुए यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा, जबकि पूछताछ काउंटरों पर लगातार भीड़ लगी रही. डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट करीब पांच घंटे विलंब से छपरा पहुंची. 02570 हमसफर एक्सप्रेस 16 घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सात घंटे, 15566 वैशाली एक्सप्रेस 12 घंटे तथा 02564 नयी दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से चली. इसके अलावा मथुरा एक्सप्रेस छह घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस चार घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12 घंटे और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे विलंब से परिचालित हुई. अप साइड में 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस भी करीब 12 घंटे देरी से गुजरी. कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने से ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखनी पड़ी, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है