Saran News : राज्यस्तरीय अंडर 18 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का किया गया चयन
Saran News : बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले आयोजित आगामी राज्य स्तरीय यूथ अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है.
छपरा. बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले आयोजित आगामी राज्य स्तरीय यूथ अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा स्थानीय खेल भवन छपरा में ट्रायल का आयोजन किया गया. ट्रायल का उद्घाटन भूमिपूजन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने कहा कि आज के वैश्विक दौर में कबड्डी खेल क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है. यही कारण है कि कि अब कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए कई फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार है. सचिव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. चयन के दौरान मुख्य रूप से प्रभु बैठा, सीनियर खिलाड़ी रोहित कुमार सिंह, राजवीर सिंह, दीपक कुमार, अंश राज उपस्थित थे. चयन समिति के सदस्य के रूप में सौरभ सिंह, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी मौजूद थे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी है. बालक वर्ग में अनुराग कुमार (छपरा), मंटू कुमार (छपरा), सावंत वर्धन (गोपालपुर), ज्योतिष प्रकाश (गोपालपुर), विक्रम कुमार (नयागांव), आदित्य सिंह (दरियापुर), हर्ष राज (दरियापुर), शुभम कुमार (दरियापुर), अंकित कुमार (दरियापुर), रितेश सिंह (मांझी), रितिक सिंह (मांझी), आदित्य कुमार (मढौरा), मनीष कुमार (मशरख ),आयुष गिरि(नगरा), अनुराग सिंह शामिल हैं. बालिका वर्ग में बुची कुमारी, रानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिया कुमारी, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अर्पिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजू कुमारी, वर्षा कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुष्का कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
