Saran News : बाल संसद का गठन, स्कूली बच्चों ने ली जिम्मेदारी निभाने की शपथ

उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमलकी में प्लान इंडिया के तत्वावधान में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया. इस अवसर पर शपथ ग्रहण और पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 30, 2025 10:13 PM

मकेर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमलकी में प्लान इंडिया के तत्वावधान में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया. इस अवसर पर शपथ ग्रहण और पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली. बाल संसद में प्रधानमंत्री पुतुल कुमारी, उप प्रधानमंत्री मनीष कुमार, शिक्षा मंत्री जिया कुमारी, उप मंत्री दिव्यांशु कुमार, खेल और संस्कृति मंत्री उत्सव कुमार, स्वास्थ्य मंत्री विवेक कुमार, जल एवं पर्यावरण मंत्री अनुज आनंद, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री राज कुमार, आपदा मंत्री रोशनी कुमारी सहित अन्य उप मंत्रियों की मनोनयन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. जमील अंसारी ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित की जाती है. उन्होंने कहा कि ये बच्चे आने वाले समय में अपने विद्यालय और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में समर्थ होंगे. इस दौरान छात्रों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी वितरित की गयीं. कार्यक्रम में शिक्षक दसई सिंह, मो. सिराजुद्दीन, अंकिता कुमारी, अनु कुमारी, गुलफसा खातून व रेहाना परवीन सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे. सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है