Saran News : श्री चित्रगुप्त समिति की बैठक संपन्न, मेधावी छात्र-छात्राओं को दी गयी छात्रवृत्ति
Saran News : श्री चित्रगुप्त समिति छपरा की इक्कीस सदस्यीय प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राज्य संपोषित सारण कमर्शियल अकादमी भगवान बाजार की सभागार में आयोजित किया गया.
छपरा. श्री चित्रगुप्त समिति छपरा की इक्कीस सदस्यीय प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राज्य संपोषित सारण कमर्शियल अकादमी भगवान बाजार की सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर समिति की छात्रवृत्ति उप समिति के संयोजक अभिषेक रंजन द्वारा अनुशंसित 12 मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की समिति की कार्यकारिणी समिति के अनुमोदनोपरांत समिति के प्रबंध समिति द्वारा एक दर्जन से अधिक मेघावी छात्रों को अध्यक्ष महासचिव बिमल कुमार वर्मा एवं उपाध्यक्ष सुधांशु भूषण वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में आयुष राज नवीगंज, शोभित राज नवीगंज, वरुण देव नवीगंज, आशीष कुमार श्रीवास्तव कटरा, चंचल कुमार श्रीवास्तव कटरा, अनामिका कुमारी नवीगंज, आदर्श कुमार, अनन्या कुमारी, विज्ञान सागर मासूमगंज, शिव सागर श्रीवास्तव मासूमगंज, सौम्या सौरभ रौजा मुख्य रूप से रहे.इस अवसर पर हरिकिशोर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार वर्मा कार्यालय सचिव, मनोज कुमार, प्रभाकर रंजन, सुभाष चन्द्र भास्कर, रविश श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, अंकुर सिन्हा, बिन्नी देवी उपस्थित हुये. बैठक में भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा को सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में हरिकिशोर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष और मनोज कुमार उपाध्यक्ष ने अहम भूमिका निभाई है. अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 50 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
